ऐप पर पढ़ें
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। दो दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म जैसे सुनामी लेकर आई है। अब नजरें वीकेंड के कलेक्शन पर हैं। ‘जवान’ को समीक्षकों के भी अच्छे रिव्यूज मिले। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। शुक्रवार को शाहरुख खान कई घंटे ट्विटर पर एक्टिव रहे और लगातार फैन क्लब को शुक्रिया किया। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद हर कोई अब यही कह रहा है कि शाहरुख का रिकॉर्ड केवल शाहरुख ही तोड़ सकते हैं। इस बीच निर्देशक संजय गुप्ता ने एक्टर की जमकर तारीफ की।
‘अंडरवर्ल्ड के सामने भी नहीं झुके’
‘कांटे’ और ‘शूटआउट एड लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों के निर्देशक संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ‘जवान’ देख ली है। उन्होंने शाहरुख के बारे में खुलासा किया कि एक वक्त था जब अंडरवर्ल्ड डॉन स्टार्स को धमकाते थे तब भी शाहरुख नहीं झुके थे। उनका कहना था कि अगर वे गोली भी मार दें तब भी उनका काम नहीं करेंगे। वे पठान हैं।
शाहरुख की तारीफ
संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, “मैंने जवान देख ली। मैं इसे शेयर किए बिना नहीं रह सकता। 90 के दशक में जब अंडरवर्ल्ड फिल्मी सितारों को धमकाते थे तब शाहरुख खान एकमात्र ऐसे सितारे थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा, ‘गोली मारनी है मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं।’ वह आज भी वैसा ही है।”
मल्टीस्टारर फिल्म
‘जवान’ के निर्देशक एटली हैं और यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, एजाज खान, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, गिरिजा ओक और अन्य ने अभिनय किया। वहीं, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दी थी।