ऐप पर पढ़ें
चाहें रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ, सुपरस्टार शाहरुख खान दिल जीतने का हुनर रखते हैं। बीती शाम (15 सितंबर) को मुंबई के यशराज स्टूडियो में जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस इवेंट में शाहरुख खान, एटली, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति सहित फिल्म की अन्य टीम शामिल हुई। इवेंट में शाहरुख खान ने सहित सभी ने खूब मस्ती मजाक किया और फिल्म से जुड़े किस्से भी साझा किए। इस दौरान शाहरुख खान और विजय सेतुपति का ब्रोमांस भी खूब तगड़ा रहा और सोशल मीडिया पर इसके भी वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
शाहरुख-विजय का ब्रोमांस
इवेंट के दौरान विजय सेतुपति से होस्ट ने इस सक्सेस पर रिएक्शन मांगा? जिस पर अभिनेता बोले- ‘मेरे से मत पूछो। सर ने बहुत सक्सेस देखी है। सबसे पहले तो मैंने इतने प्यार की उम्मीद ही नहीं की थी। चेन्नई में कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट ही नहीं मिल पा रहे हैं। लोग शाहरुख खान को बहुत प्यार करते हैं। शाहरुख का सिर्फ नाम ही काफी है, जैसे वो बर्ताव करते हैं, लोगों से मिलते हैं, वो सिर्फ प्यार देते हैं। अगर किसी ने कहीं पर शाहरुख खान लिख दिया है तो आप उसे भी गले लगा सकते हैं। शाहरुख खान, नाम ही काफी है। आई लव यू सर।’
हम शादी कर सकते हैं…
विजय सेतुपति से अपनी तारीफ सुनकर हंसते-मुस्कुराते शाहरुख कहते हैं, ‘आई लव यू टू सर, आई लव यू ऑल। मुझे लगता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं, अब हम शादी कर सकते हैं। हम साथ में बहुत एक्टिंग करेंगे।’ इस पर विजय कहते हैं, ‘इस में कुछ गलत नहीं है सर।’इस दौरान विजय सेतुपति, शाहरुख खान से जुड़ा किस्सा भी बताते हैं।