ऐप पर पढ़ें
टीवी के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ को लेकर अभी से चर्चाएं तेज हैं। खबर है कि फिर एक बार मेकर्स कई नए तरह के प्रयोग करने की सोच रहे हैं, साथ की इस बार कंटेस्टेंट्स का चुनाव भी बहुत सोच समझ कर किया जाएगा। इसी बीच खबर है कि मशहूर टीवी सीरियल ‘राधा कृष्ण’ में राधा रानी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मल्लिका सिंह को सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है।
बिग बॉस 17 के मेकर्स ने किया ‘राधा’ को अप्रोच
जाहिर तौर पर यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया। लेकिन क्या वाकई मल्लिका सिंह को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है? अगर हां, तो क्या वह इस शो का हिस्सा बनेंगी? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक दर्शकों को नहीं मिले हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ बातचीत में मल्लिका ने बताया, “हां, शो के लिए मुझसे संपर्क किया गया था, लेकिन मैं यह शो नहीं कर रही हूं।”
क्या बिग बॉस 17 में नजर आएंगी टीवी की राधा?
अब दर्शकों को बुरा लगे या अच्छा, लेकिन राधा कृष्ण सीरियल की राधिका ने साफ कर दिया है कि वह इस विवादित रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती, जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 17 के मेकर्स ने इसी सीरियल (राधा कृष्ण) में कृष्ण का किरदार निभा चुके एक्टर सुमेध मुदगलकर से भी शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है। हालांकि इस बारे में अभी तक उनकी तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।
बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्रिटीज
बता दें कि राधाकृष्ण को टीवी से सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय धार्मिक सीरियल्स में गिना जाता है। 1 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ यह सीरियल 21 जनवरी 2023 को ऑफ एयर कर दिया गया था। जहां तक बात है इस बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा हो सकते वाले सेलेब्रिटीज की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक मल्लिका सिंह के अलावा Soundous Moufakir, Alice Kaushik, Kanwar Dhillon और Pooja Bhatt से भी इस शो में आने की बात की जा चुकी है। लेकिन फाइनल लिस्ट सामने आने के लिए अभी दर्शकों को थोड़ा इंतजार और करना होगा।