ऐप पर पढ़ें
आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया है। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच की दोस्ती और बॉन्ड पहले की तरह है। दोनों बेटे की परवरिश मिलकर कर रहे हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करते हैं। अब किरण की फिल्म आ रही है लापता लेडीज। इस फिल्म को किरण ने डायरेक्ट किया है और आमिर ने प्रोड्यूस की है। फिलहाल किरण इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान किरण ने तलाक के बाद आमिर के साथ अपने रिश्ते पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म में आमिर ने उनकी मदद की।
आमिर के साथ तलाक के बाद रिश्ता
फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए किरण ने कहा, ‘मेरा अपने प्रोड्यूसर और एक्स पति के साथ अच्छा रिश्ता है। मुझे मेरे परिवार और आमिर का सपोर्ट हमेशा मिला है। किरण ने यह भी कहा कि वह इस फिल्म के जरिए यही बताना चाहती हैं कि कैसे कोई शादी में फ्रीडम ढूंढ सकते हो।’
कोई ट्रॉमा नहीं
किरण ने आगे कहा, ‘बहुत सारे मुद्दों को हमने (फिल्म में) निपटाया है, किसी न किसी तरह से, हम सभी ने अनुभव किया है। मैं बहुत खुशनसीब हूं क्योंकि मेरे सारे रिलेशनशिप ने कभी मुझे कोई ट्रॉमा नहीं दिया। मेरे जिंदगी में लंबे रिलेशनशिप रहे हैं और आगे भी जारी है।’
आमिर की तारीफ
किरण ने कहा, ‘आमिर मेरे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। उनके बिना यह फिल्म नहीं हो पाती क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट मिली थी और उन्होंने मुझे ये ऑफर की डायरेक्ट करने के लिए।’
किरण की फिल्म लापता लेडीज की बात करें तो फिल्म में नितांशी गोयल, छाया कदम और रवि किशन का अहम किरदार है। इस फिल्म का टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर था। फिल्म अगले साल यानी कि 2024 में 5 जनवरी को रिलीज होगी।